बिहार के गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में 4 लोगों की मौत हो गयी है। ये घटनाएं बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की है। इस बीच बीजेपी ने इन मौतों के लिए जहरीली शराब को जिम्मेदार बताया है, जबकि जिला प्रशासन इससे साफ इंकार कर रहा है। मृतकों की उम्र 25 से लेकर 65 साल तक की है। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं, दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने चार लोगों की मौत की वजह बीमारी, फूड प्वाइजनिंग और हार्ट अटैक बताया है। एक शव का पोस्टमार्टम गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में कराया गया है, वहीं दो का पटना में पोस्टमार्टम कराया गया है। जबकि दो लोग बीमार हैं। जिनका इलाज चल रहा है।