Khan Sir Wedding: मौका तो खुशी का था।… जब से देश के सबसे चर्चित टीचर्स में से एक खान सर ने अपनी शादी का ऐलान किया…. लोग उनकी पत्नी को देखने के लिए काफी उत्सुक भी थे। …हों भी क्यों ना क्योंकि लाखों लोगों की प्रेरणा बन चुके खान सर ने अपनी जीवन संगिनी के रूप में किसे चुना है ये जानने की हर किसी के मन में उत्सुकता थी . .. 2 जून को जब खान सर ने शादी का रिसेप्शन दिया तो लोगों की निगाहें मिसेस खान पर ठहर गई।
