Bihar Jobs Vacancy 2024: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish kumar) ने ऐलान किया था कि विधानसभा चुनाव (vidhan sabha chunav) से पहले 10 लाख लोगों को नौकरी दी जाएगी. अब अपने वादे को मुख्यमंत्री पूरा करने जा रहे हैं. सूत्रों (bihar news) की मानें तो करीब 4.72 लाख पदों पर बिहार सरकार जल्द बंपर वैकेंसी (bihar job vacancy) निकालने जा रही है.