Bihar Floor Test: बिहार (bihar) में विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) (rjd) को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी (rjd) के तीन विधायकों ने विश्वास मत के ठीक पहले पाला बदल लिया है। विश्वास मत के ठीक पहले आरजेडी के तीनों विधायक विपक्षी खेमे की जगह सत्तापक्ष की ओर से बैठ गए। चेतन आनंद (chetan anand) ने फ्लोर टेस्ट के दौरान एनडीए (nda) के साथ जाने को लेकर कहा कि कि कुछ लोगों के साथ भेदभाव हुआ। हमारे साथ भेदभाव हुआ। जो भी चीजें हुई वो सबके सामने है, मीडिया के सामने है। किसी से कोई बात छिपी नहीं हुई है। आपने आरजेडी को धोखा दिया है, इस सवाल के जवाब में चेतन आनंद (chetan anand) ने कहा कि सबको बुलाया गया था लेकिन ये तो पता नहीं था कि अंदर रहना है। सके साथ ही उन्होंने (chetan anand) कहा कि कुएं में बहुत पानी है सबको पिलाएंगे। पटना में RJD नेता और Tejashwi Yadav समर्थक क्या बोल रहे हैं ।