बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसकी तैयारी जोरों पर हैं। जनसत्ता भी लगातार आप तक बिहार की हर खबर पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। बिहार की इस यात्रा में हम सारण जिले के एक सरकारी स्कूल में पहुंचे जहां हमने सरकारी स्कूल कैसे काम करते हैं , कैसे बच्चें यहां पढ़ते हैं, ये सब जाना। इस स्कूल में न बिजली थी एक महीने से और न ही बच्चों के लिए कोई और सुविधा। जिसके बाद सरकार और अधिकारियों पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं कि कैसे इन स्कूलों पर कोई ध्यान नहीं देता है। आप भी इस रिपोर्ट को देखें और समझें कि बिहार विकास की यात्रा में कहां पहुंच चुका है।