Bihar Elections 2025: पटना की राजनीतिक हवा गर्म हो चुकी है, जहां बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को होने वाली है। राजधानी के एक प्रमुख होटल में विभिन्न दलों के शीर्ष नेता ठहरकर प्रचार की रणनीति बना रहे हैं। दिल्ली से विशेष विमान से पहुंचे अमित शाह, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (जो दरभंगा और पूर्णिया में प्रचार करेंगी), पूर्व राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे दिग्गज यहां डेरा डाले हुए हैं। विपक्षी खेमे से राहुल गांधी भी बिहार में सक्रिय हैं, जबकि वीआईपी पार्टी के मुकेश सैनी, जो उपमुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं, इसी होटल में रुके हैं।रिपोर्टर नीता शर्मा के अनुसार, यह होटल अब पत्रकारों का स्वप्न स्थल बन गया है। हर मंजिल पर अलग-अलग वैचारिक पृष्ठभूमि के नेता मौजूद हैं, जो चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं। बिहार की 243 सीटों पर 14 नवंबर को मतगणना होगी। यह चुनाव राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा, जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। प्रचार का यह दौर न केवल वोटरों को प्रभावित कर रहा है, बल्कि बिहार की सड़कों पर भी उत्साह भर रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की इस रिपोर्ट से साफ है कि पटना अब राष्ट्रीय राजनीति का केंद्र बन चुका है।
