बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद अब राजनीतिक माहौल पूरी तरह गर्म हो गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुकी है और महागठबंधन पूरी मजबूती से मैदान में उतरेगा। तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस बार वो अकेले चुनाव लड़ेंगे।