Bihar Election 2025: सारण में जन सुराज यात्रा (Jan Suraaj Yatra) के दौरान प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राजद प्रमुख लालू यादव (Lalu Yadav) पर करारा तंज कसा। PK ने कहा कि अगर लालू यादव (Lalu Yadav) अपराध और कानून-व्यवस्था की बात करें तो ये वैसा ही है जैसे जंगल में शेर खुद को शाकाहारी घोषित कर दे। PK ने कहा कि जनता अब समझ चुकी है कि पुराने वादों और झूठे नैरेटिव से बिहार (Bihar) आगे नहीं बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “लालू यादव (Lalu Yadav) अपराध के बारे में बात कर रहे हैं… ये तो ऐसा है कि जंगल में शेर शाकाहारी होने की बात करे। लालू यादव अगर कानून-व्यवस्था की बात करेंगे तब तो वहीं बात हो गई की बूढ़ा शेर कहे में शाकाहारी हो जाऊंगा।”