बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मोकामा में हत्या की वारदात से सियासत गरमाई हुई है। जानकारी के मुताबिक, जन सुराज समर्थक दुलार चंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब पीयूष प्रियदर्शी का काफिला मोकामा से गुजर रहा था, तभी कथित तौर पर अनंत सिंह के समर्थकों ने हमला कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
