बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार जनता आर-पार के मूड में है। कई जगहों पर पुराने विधायकों से जनता खुलकर सवाल पूछ रही है। वैशाली जिले की दयालपुर पंचायत में बीजेपी विधायक अवधेश सिंह को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा, सवालों की बौछार के बीच उन्हें कुर्सी छोड़कर भागना पड़ा। वहीं, अलीनगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग “मैथिली ठाकुर गो बैक” के नारे लगाते नजर आ रहे हैं।
