Bihar Caste Census: बिहार की जाति जनगणना(jatiye janganana bihar) में 13 करोड़ OBC होने के राजनीतिक माएने क्या है? बिहार में हुए कास्ट सर्वे(bihar caste survey) और जातिगत जनगणना(bihar caste census news) की रिपोर्ट जारी करने का बहुत महत्व है! बिहार(bihar politics) की कुल आबादी 13 करोड़ है। इसमें से कक्षा नौवीं से 10वीं तक 14.71 फीसदी लोगों ने पढ़ाई की है। 11वीं से 12वीं तक शिक्षा प्राप्त करने वाले 9.19 प्रतिशत हैं। इसी तरह पहली से पांचवीं कक्षा तक शिक्षा हासिल करने वाले 22.67 प्रतिशत हैं। कक्षा छह से आठवीं तक शिक्षित लोगों का प्रतिशत 14.33 है।