Bihar Caste Census: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार ने बिहार जाति जनगणना सर्वेक्षण (Bihar Caste Survey) जारी किया जिसमें पता चला कि ओबीसी (OBC) और ईबीसी (EBC) राज्य की आबादी का 63 प्रतिशत हिस्सा हैं। यादव, ओबीसी समूह जिससे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) संबंधित हैं, जनसंख्या के मामले में सबसे बड़े थे, जो कुल का 14.27 प्रतिशत थे। दलित, जिन्हें अनुसूचित जाति भी कहा जाता है, राज्य की कुल आबादी का 19.65 प्रतिशत हैं, जो अनुसूचित जनजाति के लगभग 22 लाख (1.68 प्रतिशत) लोगों का घर भी है। “अनारक्षित” श्रेणी से संबंधित लोग, जो 1990 के दशक की मंडल लहर तक राजनीति पर हावी रहने वाली “उच्च जातियों” को दर्शाते हैं, कुल आबादी का 15.52 प्रतिशत हैं।
