Bihar Bridge Collapse: बिहार में पुल गिरने (Bihar Pul Hadsa) का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां एक सप्ताह के भीतर तीसरा पुल ढह गया है. इस बार ये घटना मोतिहारी (Motihari) में हुई है. इससे पहले अररिया और सीवान (Siwan) में भी पुल गिर चुके हैं. यह निर्माणाधीन प्रोजेक्ट था, जिसकी अनुमानित लागत दो करोड़ रुपये के करीब थी. रिपोर्टस् की माने तो पुल की ढुलाई (Motihari Bridge) का काम लगभग पूरा हो चुका था.. वहीं इस पुल की लंबाई 50 फीट बताई जा रही है..