Bihar Board 12th Toppers: बिहार बोर्ड यानी BSEB ने आज 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे (bihar 12th result) घोषित कर दिए है। इस परीक्षा में 86.50 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए है….बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से टॉप-3 छात्रों के लिए इनाम राशि की घोषणा की गई थी। इस बार इनाम राशि बढ़ा दिया गया है। बोर्ड परीक्षा में नंबर वन रैंक हासिल करने वाले छात्र को 2 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे नंबर पर आने वाले को राशि 1.5 लाख और तीसरी रैंक वाले को 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। बिहार बोर्ड (bihar board) ने यह भी बताया है कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेघा छात्रवृत्ति की राशि में इस वर्ष बढ़ोतरी होगी। इंटर में टॉप 5 छात्रों को 2500 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। यह पैसा राज्य या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 3 साल के लिए दी जाएगी।