बिहार की राजनीति में नए साल के साथ नए सियासी समीकरण फिर बनते दिख रहे हैं। वैसे यह समीकरण बन रहे हैं या फिर बनाने की कोशिश हो रही है, यह एक अलग सवाल है। लेकिन बिहार में नीतीश कुमार एक बार फिर राजनीति का केंद्र बनते दिख रहे हैं, उन्हें कई मौकों पर उम्रदराज बताकर नजरअंदाज करने की गलती कर दी जाती है, लेकिन इसी राज्य की राजनीति में उनका असर, उनका चरित्र सबसे ज्यादा अनिश्चित है, उनके हर कदम पर पैनी नजर रखना जरूरी है।
