Modi Cabinet Meeting: केंद्रीय कैबिनेट मीटिंग (central cabinet meeting) में बड़ा फैसला लिया गया है। दिल्ली (delhi) में 8400 करोड़ खर्च करके दो नए मेट्रो कॉरिडोर का बनाया जाएगा… इसके बारे में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (anurag thakur) ने जानकारी दी है… इसमें से एक लाजपत नगर (lajpat nagar) से साकेत जी ब्लॉक तक और दूसरा इंद्रप्रस्थ से इंद्रलोक लाइन तक बनेगा…
