Indian Railway News: कोरोना महामारी के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लगाया गया था। उस दिन से देश में ट्रेन, प्लेन और बस आदि सभी थम गए। एक जून से मोदी सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन अब तक व्यवस्था पूरी तरह पटरी पर नहीं आ पाई है। बात बसों की हो या प्लेन की, सिर्फ जरूरत के हिसाब से ही इन्हें चलाया जा रहा है। कुछ ऐसा ही हाल ट्रेनों का है। अब तक सिर्फ 230 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वहीं, रेगुलर यात्री ट्रेनों के लिए रेलवे ने एक नया सर्कुलर जारी किया है।