पूर्वी लद्दाख में India china tension अपने चरम पर है तो वही दूरी तरफ नेपाल ने भी राजनीतिक नक्शा (Nepal new Map) जारी कर भारतीय क्षेत्र को अपना बता रहा है… जबकि पाकिस्तान पहले से ही कश्मीर में भारतीय सेना से उलझता रहा है…इसी बीच गुरुवार यानी 25 जून को खबर आयी कि भूटान (Bhutan) ने भारतीय किसानों के लिए नदीं का पानी रोक विवाद कर रहा है… इस खबर के मीडिया में आने के बाद असम के मुख्य सचिव कुमार संजय कृष्ण ने मामला साफ किया है… तो आइए जानते है इस रिपोर्ट में क्या है पूरा मामला और मुख्य सचिव ने ट्वीट कर क्यया कहा है….