CM Bhupesh Baghel Interview: Bhupesh Baghel ने गुरुवार को इंडियन एक्सप्रेस के कार्यक्रम ‘एक्सप्रेस अड्डा’ में बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी बता दे उसने हिंदुओं के लिए के लिए क्या कहा। भूपेश बघेल(bhupesh baghel) ने एक्सप्रेस अड्डा कार्यक्रम में कहा, “केजरीवाल(arvind kejriwal) जी की प्रशंसा करूंगा क्योंकि उन्हें पता है कि खबर में कैसे बने रहना है। जब से केजरीवाल आए हैं तब से पत्रकार लोगों पर एक ही सवाल है- केजरीवाल जी आए हैं। उन्हें पता है कि इंडिया गठबंधन भी चल रहा है। उसके बाद छत्तीसगढ़(chhattisgarh election 2023) आ गए। एक हॉल बुक करवाया और उसमें कुछ कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने बातचीत की।