भोपाल में सिमी के 8 आतंकवादियों के एनकाउंटर के 4 दिन बाद एक और नया ऑडियो क्लिप सामने आया है। जिसने पुलिस वालों को सवालों के घेरे मेंे लाकर खड़ा कर दिया है। माना जा रहा है कि यह ऑडियो पुलिस कंट्रोल रूम और मौका-ए-वारदात पर तैनात पुलिस टीम के बीच हुई बातचीत का है। इसमें पुलिस वाला कह रहा है कि घेर के पूरा काम तमाम करदो। क्लिप में
एक पुलिसवाला अपनी टीम को कहता सुनाई पड़ रहा है कि दूसरी तरफ से भी फायरिंग शुरू हो गई है और टीम को सही पोज़ीशन में लाना चाहिए। साथ ही वह वायरलेस पर बातचीत करने की जगह फोन का इस्तेमाल करने को कहता है और बताता है कि पुलिस टीम जल्द ही वहां पहुंच रही है। 31 अक्टूबर को हुई इस मुठभेड़ के चंद घंटों के अंदर आई वीडियो क्लिप के बाद अब यह ऑडियो टेप्स घटना को लेकर पुलिस के आधिकारिक बयान पर कई तरह के सवाल खड़े करती है। वहीं इस ऑडियो क्लिप के बारे में पूछने पर पुलिस ऑपरेशन की जांच कर रहे एसपी अनुराग शर्मा ने क्लिप के बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वह अपनी जांच में हर पहलु को रखेंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी तक उन्होंने ऑडियो क्लिप नहीं सुनी है।
… और पढ़ें