Bhartiya Nyay Sanhita 2023: तीनों विधेयक भारतीय दंड संहिता (IPC) (bhartiya dand sanhita) 1860, आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CRPC) (apradhik prakriya sanhita), 1973 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम 1872, की जगह लेंगे. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार उन्होंने (amit shah) संसद (parliament) को बताया ‘समिति की सिफारिशों के आधार पर, भारतीय न्याय संहिता विधेयक, 2023 में संशोधन प्रस्तावित हैं.