Bharat Ratna Award: पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर, कृषि विज्ञानी एमएस स्वामीनाथन और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित किए जाने वाले इन महान लोगो में फिलहाल सिर्फ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ज़िंदा हैं। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल की शुरुआत में भारत रत्न पुरस्कार के लिए पांच प्रतिष्ठित हस्तियों की सिफारिश की थी। कर्पूरी ठाकुर (Karpoori Thakur) समेत देश की 5 हस्तियों को भारत रत्न (Bharat Ratna) मिलने जा रहा है. ऐसे में देश के लिए गौरवान्वित होने वाला क्षण है. इस बीच कर्पूरी ठाकुर के परिवारवालों की प्रतिक्रिया आयी है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें इस पल में कैसा लग रहा है?