Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने मंगलवार को नागालैंड के कोहिमा (kohima) में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) के दौरान अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस (rahul gandhi press conference) को संबोधित किया। उन्होंने (rahul gandhi) 22 जनवरी को राम मंदिर अभिषेक (ram mandir udghatan) में शामिल होना कांग्रेस नेताओं के लिए मुश्किल क्यों था, नीतीश कुमार (nitish kumar) और विपक्षी दलों के भारतीय गुट पर अपने विचारों से लेकर कई विषयों पर चर्चा की। नागालैंड में यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कुछ बाइकर्स से बातचीत की, सुनिए क्या बोले लोग, वीडियो में देखिये राहुल (rahul gandhi) ने कैसे शुरू की अपनी यात्रा….