Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस (congress) नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) ने लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) से पहले बड़ा वादा किया है। उन्होंने (rahul gandhi news) सोमवार को रांची में कहा कि केंद्र में इंडिया गठबंधन (india alliance) की सरकार बनने पर देशभर में जाति जनगणना (jatiye janganana) कराई जाएगी और आरक्षण (bihar reservation) पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा हटाई जाएगी। रांची के शहीद मैदान में भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) के तहत आयोजित मणिपुर-टू-महाराष्ट्र भारत रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (rahul gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) पर पलटवार किया। पूर्व कांग्रेस (congress) अध्यक्ष ने कहा कि जब जाति जनगणना की मांग उठी और ओबीसी, दलितों और आदिवासियों को अधिकार देने का समय आया, तो प्रधानमंत्री ने कहा कि कोई जाति नहीं है, लेकिन जब वोट लेने का समय आता है तो प्रधानमंत्री कहते हैं कि वह ओबीसी हैं। सुनिए क्या बोले राहुल (rahul gandhi speech)