Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी का दावा, PM Modi ओबीसी वर्ग में पैदा नहीं हुए, जाति जनगणना नहीं चाहते

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस (congress) सांसद राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का जन्म अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) (obc) श्रेणी में नहीं, बल्कि गुजरात की तेली जाति में हुआ है। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने दावा किया कि 2000 में भाजपा (bjp) द्वारा मोदी (pm modi) के समुदाय को ओबीसी (obc) का दर्जा प्रदान किया गया था। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने जोर

देकर कहा (rahul gandhi speech), “वह सामान्य जाति में पैदा हुए थे,” यह सुझाव देते हुए कि जाति जनगणना (jatiye janganana) कराने में पीएम मोदी (pm modi) की अनिच्छा उनकी पृष्ठभूमि से उपजी है। राहुल गांधी (rahul gandhi) ने आरोप लगाया, ”पीएम मोदी (pm modi) अपने पूरे जीवन में जाति जनगणना (caste census) नहीं होने देंगे क्योंकि वह ओबीसी में पैदा नहीं हुए, पीएम मोदी (pm modi) सामान्य जाति में पैदा हुए हैं.”

और पढ़ें