Rahul Gandhi News: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा (rahul gandhi bharat jodo nyay yatra) के अंतिम चरण में महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से राज्य में दाखिल हुए थे। वे 17 मार्च को मुंबई में एक विशाल रैली के साथ यात्रा (bharat jodo nyay yatra) को खत्म करेंगे। कांग्रेस (congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (mallikarjun kharge) ने I.N.D.I.A ब्लॉक (indian alliance) के सभी दलों को रैली में शामिल होने को कहा है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) के एक हिस्से के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए, गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि चुनावी बांड (electoral bonds) ‘दुनिया का सबसे बड़ा जबरन वसूली रैकेट’ है। महाराष्ट्र (maharashtra) के भिवंडी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (rahul gandhi) ने कहा कि राज्यों में सरकारें गिराने का पैसा चुनावी बॉन्ड (electoral bonds) से आ रहा है. गांधी ने कहा, “सीबीआई और ईडी जांच नहीं कर रहे हैं। वे जबरन वसूली कर रहे हैं। राजनीतिक दलों को भाजपा (bjp) और अमित शाह (amit shah) द्वारा तोड़ा जा रहा है और पूरा महाराष्ट्र जानता है कि इसके लिए पैसा यहां (चुनावी बांड) (electoral bonds) से आया है।”