Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान रविवार (21 जनवरी) को असम के नागांव क्षेत्र के अंबागन इलाके में एक भीड़ ने घेर लिया और विरोध प्रदर्शन किया. भीड़ में मौजूद लोगों के हाथों में पोस्टर थे, जिनपर राहुल गांधी ‘गोबैक’ और अन्याय यात्रा लिखा था. यह घटना रविवार को शाम के समय हुई.
उन्होंने कहा, ‘हम यात्रा में लंबे भाषण नहीं देते हैं। हम हर दिन सात-आठ घंटे यात्रा करते हैं, आपके मुद्दों को सुनते हैं और हमारा उद्देश्य इन मुद्दों को उठाना है। वे (सरकार) सोचते हैं कि वे लोगों को दबा सकते हैं. लेकिन उन्हें यह एहसास नहीं है कि यह राहुल गांधी की यात्रा नहीं है. यह लोगों की आवाज उठाने की यात्रा है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि लोगों को यात्रा में शामिल होने के खिलाफ धमकी दी जा रही है और इसके मार्गों पर कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जा रही है. यहां तक कि राज्य में कांग्रेस के झंडे और बैनरों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि न तो राहुल गांधी और न ही असम के लोग आपसे डरते हैं. आप जो चाहें कर सकते हैं। जब चुनाव होंगे, तो कांग्रेस भाजपा को बड़े अंतर से हरा देगी। राहुल गांधी ने शर्मा को देश का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री करार दिया.