Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी (rahul gandhi) ने बुधवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) के दौरान नगालैंड (nagaland) के मोकोकचुंग शहर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नगा राजनीतिक मुद्दे का समाधान ढूंढ़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने पिछले 9 वर्षों में कुछ नहीं किया। इस मुद्दे (bharat jodo yatra) को लेकर 2015 में एक ढांचागत समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। राहुल (rahul gandhi) ने कहा कि नगा लोगों को भरोसे में लिए और उनसे चर्चा किए बिना इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सकता है। राहुल ने कहा (rahul gandhi speech) कि यह मुद्दा गंभीर और इसका समाधान आवश्यक है। कहा कि नौ साल पहले प्रधानमंत्री (pm modi) ने जो वादा किया था वह नगा लोगों के लिए एक खोखला वादा है। सुनिए क्या बोले कांग्रेस (congress) नेता, क्या इसका असर 2024 के लोकसभा चुनावों (lok sabha election 2024) पर भी पड़ेगा?