Assam BJP Leader Viral Photo: देश में लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक पार्टियां चुनाव (election 2024) में एक्टिव हो गई हैं। इस बीच असम (assam) में एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें एक व्यक्ति नोटों की गड्डियों पर सोते हुए दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असम के राजनेता बेंजामिन बासुमतारी (benjamin basumatary) असम में बीजेपी (bjp) की सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) (uppl) के निलंबित सदस्य हैं। पार्टी ने बाद में स्पष्ट किया कि संबंधित तस्वीर ( assam bjp leader viral photo ) पांच साल पहले बासुमतारी के दोस्तों द्वारा ली गई थी जब वे पार्टी कर रहे थे और तस्वीर में नकदी बेंजामिन बासुमतारी (Benjamin Basumatary) की बहन की थी।