Atul Subhash Case: बेंगलुरु में एक टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल अतुल सुभाष (atul subhash) मोदी ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इस मामले ने परिवारिक विवाद और मानसिक तनाव को लेकर एक बार फिर गंभीर चर्चा को जन्म दिया है।अतुल की पत्नी ( nikita singhania) ने उनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज किए थे, जिनमें घरेलू हिंसा, तलाक और भरण-पोषण (125 CrPC) जैसे मामले शामिल थे। अदालत ने उनकी पत्नी के लिए भरण-पोषण का आदेश नहीं दिया था क्योंकि वह स्वयं कमाती थीं, लेकिन उनके बेटे व्योम के लिए ₹40,000 प्रति माह देने का आदेश दिया गया था।अतुल लंबे समय से मानसिक तनाव में थे क्योंकि उनकी पत्नी ने उन्हें बेटे से मिलने का अधिकार नहीं दिया। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए बेटे से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन पत्नी ने इस पर भी रोक लगा दी।अतुल के वकील ने कहा कि वह बहुत सीधे और सुलझे हुए इंसान थे। कोर्ट की तारीखों में नियमित रूप से उपस्थित रहते थे। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि परिवारिक विवाद और बेटे से दूर रहने की वजह से उन्होंने यह कदम उठाया।