Bengal Panchayat Election Result: जुलाई को 74 हजार पंचायतों के लिए वोटिंग(bengal panchayat election) होनी थी. इस दौरान जमकर हिंसा(west bengal violence) हुई और पोलिंग बूथों पर मारपीट, बूथ लूटने और आगजनी करने की घटनाएं सामने आईं थीं. ऐसे में सुरक्षाबलों ने 10 जुलाई को 19 जिलों में 697 बूथों पर मतदान(panchayat election) कराने का फैसला किया था. राज्यभर में 8 जुलाई को हिंसा(bengal panchayat violence) से जुड़ी घटनाओं में 19 लोगों की मौत हुई थी.