Delhi-Noida Kidney Racket: सावधान! Delhi-Noida में एक्टिव किडनी रैकेट का भंडाफोड़

Delhi-Noida Kidney Racket: आज फिर एक ऐसी चौंकाने वाली खबर आई है…जिसके बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे…किडनी रैकेट (kidney racket) का गिरोह आपके देश की राजधानी दिल्ली (delhi) में पूरी तरह से एक्टिव है.ये कोई छोटी मोटी साजिश नहीं बल्कि इसके तार दूसरे देशों तक जुड़े हुए हैं…आरोपियों का नाम दिल्ली-नोएडा (delhi-noida) के जाने माने अस्पतालों से जुड़ा है…एक 50 वर्षीय सर्जन जिस पर आरोप हैं कि 20-25 बांग्लादेशी

पेशेंट का किडनी ट्रांसप्लांट (kidney transplant racket) करने का…और जिस हॉस्पिटल में ये किडनी ट्रांसप्लांट हुआ…उसका नाम है अपोलो…यथार्थ हॉस्पिटल (Yatharth Super Speciality Hospital) जो कि नोएडा (noida) बेसड हैं…मामले में पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी की है…जिसमें नामी सर्जन को भी गिरफ्तार किया गया…जो अब जमानत पर बाहर है.

और पढ़ें