Bareilly I Love Muhammad Protest: बरेली में पोस्टर विवाद को लेकर हुए दंगे के बाद अब प्रदेश की सियासत गरमा गई है. इसी मामले को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और सपा एमएलसी शाहनवाज खान आज बरेली के उच्च अधिकारियों से मिलने जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने देर रात से ही दोनों नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया. उनके घरों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि वे बाहर न निकल सकें. इमरान मसूद ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि धर्म देखकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें और शाहनवाज खान को बरेली जाने नहीं दिया जा रहा है. वहीं, पोस्टर विवाद को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
