बारामूला मेें आर्मी कैंप पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर; सर्च ऑपरेशन जारी

नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक करने के महज़ चार दिन बाद ही जम्मू-कश्मी के बारामूला में रविवार रात को बीएसएफ और आस-पास के आर्मी कैंपस पर आतंकवादियों ने हमला किया। हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं, जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। अधिकारियों

ने बताया कि पास के बीएसएफ शिविर से रविवार रात 46 राष्ट्रीय राइफल के मुख्यालय में दाखिल हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और ग्रेनेड फेंके। इस हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के डीजी से बात की और घायल जवान को अच्छी मेडिकल सुविधा देने को कहा और जवान की शहादत पर संवेदना व्यक्त की। इस हमले के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बारामूला हाईवे को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि 18 सितंबर को आतंकवादियों ने उरी में सेना के कैंप पर हमला किया था, जिसमें कि 19 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भरतीय सेना ने एलओसी पर सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर आतंकियों के 7 लॉन्च पैड्स पर हमला किया था।

और पढ़ें