उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सावन के तीसरे सोमवार को बड़ी दुर्घटना हुई। त्रिवेदीगंज क्षेत्र स्थित पौराणिक औसानेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ जुटी थी, तभी मंदिर परिसर में अचानक भगदड़ मच गई। हादसे की वजह करंट को बताया गया है, जो टूटे बिजली के तार से टिन शेड में फैल गया था। इस घटना में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग झुलसने और भगदड़ में घायल हो गए हैं। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।