Hizb ut-Tahrir Dhaka Protest: बांग्लादेश में पिछले 7 महीनों से कुछ सही नहीं चल रहा है. पहले देशव्यापी प्रदर्शन होते हैं और फिर शेख हसीना सरकार का तख्तापलट हो जाता है. यूनुस सरकार आती तो है लेकिन हालात सुधरने के बजाए और भी बदत्तर हो जाते हैं.. अब ढाका की सड़कों पर बैन इस्लामी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर ने शक्ति प्रदर्शन किया और जमकर बवाल मचाया.
