बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का 15 साल का शासन सोमवार को खत्म हो गया। वो देश में चल रहे विरोध प्रदर्शन की वजह से भाग आईं और सेना ने ऐलान किया कि वो अंतरिम सरकार बनाएगी। शेख हसीना का विमान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंडन एयर बेस पर उतरा है। वायुसेना के अधिकारियों ने हिंडन एयरबेस पर स्वागत किया । इतना ही नहीं एनएसए अजित डोभाल ने भी बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से हिंडन एयरबेस पर मुलाकात की है।
