Bangladesh Protest: बांग्लादेश में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन को घेर लिया है…प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति मोहम्मद शाहबुद्दीन (mohammad shahabuddin) के इस्तीफे की मांग पर अड़े हैं…छात्र संगठन एंटी डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट (Anti-discriminations Students Movement) इस प्रदर्शन की लीडरशिप कर रहा है…ये वही छात्र संगठन है जो शेख हसीना (sheikh hasina) को प्रधानमंत्री पद से हटाने की मांग कर रहा था.