Bangladesh Crisis: नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार बनी है। हालांकि अब कई प्रदर्शनकारी काम पर लौट रहे हैं। 19 वर्षीय ओभिक एक हफ्ते पहले तक शेख हसीना के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल था लेकिन अब वह ट्रैफिक कर्मी का काम देख रहा है। ओभिक ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ”सरकार से तो छुटकारा मिल गया, अब जिम्मेदारी उठानी होगी। मेरे पैर में चोट लगी है, लेकिन लोगों की सेवा करना हमारी जिम्मेदारी है।” आर्किटेक्चर के दूसरे वर्ष के छात्र ओभिक का कहना है कि जब हम धरने में थे तो लाठीचार्ज और आंसूगैस का सामना करने के कारण दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। देखें वीडियो और जानें क्या कहना है प्रदर्शन में भाग लेने वाले छात्रों का.
An interim government has been formed under the leadership of Nobel laureate Muhammad Yunus. However, many protesters are now returning to work. Nineteen-year-old Abhik, who was protesting against Sheikh Hasina just a week ago, is now working as a traffic officer. Abhik told *The Indian Express*, “We got rid of the government, but now we have to take responsibility. I have an injury on my leg, but it’s our duty to serve the people.” Abhik, a second-year architecture student, mentioned that he fractured his right arm during the protests due to baton charges and tear gas. Watch the video to hear what the students who participated in the protests have to say.