बांग्लादेश में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद भी दंगे जारी हैं। भारत सरकार का कहना है कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि अभी भी वहां 19 हजार भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं। हम बांग्लादेश में हो रहे हर घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हसीना के तख्तापलट के बाद से ही देशभर में उपद्रवियों ने 100 से ज्यादा लोगों को मार दिया गया है। सैकड़ों हिन्दू घरों और मंदिरों में तोड़फोड़ हुई है। बांग्लादेश में राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन मंगलवार को संसद भंग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणराज्यों की विशेषता है कि वहां हमेशा अन्य धर्मों को ‘‘खत्म’’ करने का प्रयास किया जाता है।
Riots are continuing in Bangladesh even after the coup of Sheikh Hasina. The Indian government says that its biggest concern is that 19 thousand Indian citizens are still stranded there. We are constantly monitoring every development happening in Bangladesh. More than 100 people have been killed by rioters across the country since the coup of Hasina. Hundreds of Hindu houses and temples have been vandalized. In Bangladesh, President Mohammad Shahabuddin has dissolved the Parliament on Tuesday. He said that the specialty of Islamic republics is that there is always an attempt to “eradicate” other religions.