Bangladesh India Political Relations: बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के मंत्री हैं। महफूज आलम ने चार दिन पहले फेसबुक पर एक नक्शा भी पोस्ट किया था, जिसमें पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के कुछ क्षेत्रों को बांग्लादेश के हिस्से के रूप में दिखाया गया था। महफूज आलम, जो मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के एक प्रमुख सदस्य और वास्तविक मंत्री हैं, ने यह विवादित नक्शा चार दिन पहले फेसबुक पर पोस्ट किया था। भारी आलोचना के बाद उन्होंने इसे हटा लिया, लेकिन इससे दोनों देशों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई। भारत ने इस पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए ढाका को कड़ी चेतावनी दी है।
#chinmoyprabhu #chinmoykrishna #rabindraghosh #chinmoykrishnadas #bangladesh