Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच हिंदुओं पर हमले की खबरें भी सामने आ रही हैं। कई वीडियो में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं। वहीं, जब से ढाका में शेख हसीना सरकार गिरी है और अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें सामने आई हैं, तब से भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेताओं ने केंद्र सरकार से संकटग्रस्त समुदाय की सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपील की है।
Amid the chaos in Bangladesh, reports of attacks on Hindus are also coming to the fore. Incidents of vandalism and arson in Hindu temples can also be seen in many videos. At the same time, ever since the Sheikh Hasina government fell in Dhaka and reports of violence against minority Hindus have surfaced, BJP and Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) leaders have appealed to the central government to take steps to protect the distressed community.
