Bangladesh Political Crisis: पाकिस्तान का मुख्य अख़बार डॉन- डौन में हैडलाइन है -Bangladesh banishes Hasina (बांग्लादेश ने हसीना को किया निष्कासित) प्रधानमंत्री sheikh hasina इस्तीफा देने के बाद देश छोड़कर भाग गई हैं. bangladesh के इस पूरे हालात पर Pakistan के अखबारों की सुर्खियां काफी कुछ बयां कर रही हैं. आइए जानते हैं विदेशी मीडिया का bangladesh के इस पोलिटिकल अनरेस्ट के बारे में क्या बोल रहा हैं….