Bangalore Stampede:IPL 2025 विजेता बनने वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु का जश्न बुधवार यानी 4 जून को बड़े हादसे में बदल गया। विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई और 33 के घायल होने की खबर है,चश्मदीदों के मुताबिक जो गिरा, उठ नहीं पाया। भीड़ के चलते एंबुलेंस भी देर से पहुंची। आप वीडियो में सुबह के दृश्य देख सकत हैं किस कदर लोगों के जूते चप्पल पड़े हैं।