भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि… इस बीच बलूचिस्तान (balochistan) ने पाकिस्तान (pakistan) को झटका दे दिया… बलोच नेता मीर यार बलोच ने 14 मई को एक्स पर पोस्ट कर कहा कि…’अब बलूचिस्तान पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है’…इसके बाद से ही सोशल मीडिया साइट पर तमाम पोस्ट तैरने लगे की पाकिस्तान से बलूचिस्तान अब अलग हो गया है… ऐसे में अब सवाल ये है कि… क्या किसी देश का कोई क्षेत्र या राज्य का नेता सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ये ऐलान कर दे कि… वो अलग देश बन गया है तो…अंतरराष्ट्रीय लेवल पर इसकी मान्यता मिल जाती है… आखिर किसी देश के राज्य या क्षेत्र को देश बनने के लिए क्या प्रक्रिया है…और ये कैसे होता…तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…
