Bahraich Violence : चाकू से गोदा, नाखून खींचे, गोली के 35 छर्रे और करंट, रामगोपाल के पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट में क्या निकला!

Bahraich Hinsa: रिपोर्ट की मानें तो हत्या से पहले उसके (ram gopal mishra) साथ जमकर बर्बरता की गई। रिपोर्ट में शॉक और हेमरेज से मौत होने का जिक्र है। हत्या से पहले रामगोपाल को किया इतना टॉर्चर, रिपोर्ट के अनुसार रामगोपाल (ramgopal bahraich) की शरीर पर गोली के 35 छर्रों के निशान हैं। बहराइच के महराजगंज कस्बे में रविवार को मां दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन (Bahraich Murti Visarjan) के

लिए एक जुलूस निकला था। इसी बीच घाट से करीब 3 किमी पहले एक समुदाय के लोगों ने अपने धार्मिक स्थल के सामने तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर आपत्ति जताई। इस कारण विवाद (Bahraich Riots) शुरू हो गया।

और पढ़ें