Odisha Train Accident: Bahanaga Bazar High School स्कूल में शव रखे जाने से छात्रों में खौफ?

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद एक साथ इतने ज्यादा शवों को निकाला गया कि मुर्दाघर भर गए, इसके बाद स्कूलों और अन्य इमारतों में शवों को रखा गया. राज्य के बालासोर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन पर तीन ट्रेनों की टक्कर में 288 लोगों की मौत हो गई थी। घटना के बाद तमाम लोगों की लाशें(odisha train victims) अस्पतालों के पोस्टमार्टम हाउस में जगह नहीं होने से अस्थायी तौर पर बाहानागा हाईस्कूल में रखी गई थीं। इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अब वहां जाने से डर रहे हैं। उनके माता-पिता भी बच्चों को वहां भेजने से दहशत में हैं।

और पढ़ें