Badlapur Encounter: बदलापुर एनकाउंटर पर शिवसेना (shivsena) नेता संजय राउत (sanjay raut) ने कहा, “…मैं पहली बार देश में देख रहा हूं कि एक सरकार में दो नेता हैं जिसमें से एक राज्य के मुख्यमंत्री हैं और दूसरे उपमुख्यमंत्री हैं। उनके बीच एनकाउंटर का श्रेय लेने की होड़ मची है कि मैं सिंघम या तू सिंघम। ये जो होड़ मची है इसी से साफ होता है कि राज्य में कितनी बड़ी राजनीति चल रही है। देवेंद्र फडणवीस के कार्यकाल में पिछले एक साल में 100 से ज्यादा महिलाओं के बलात्कार और हत्याएं हुई हैं। कितने लोगों का एनकाउंटर किया गया?… एनकाउंटर एक ही क्यों? जिसने जिसने दुष्कर्म किए या महिलाओं पर अत्याचार करे हैं उन सभी के एनकाउंटर कर दो फिर… इस मामले के पीछे कुछ रहस्य है…”