Badlapur Encounter: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों से यौन उत्पीड़न के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर (Badlapur Akshay Shinde Encounter) के बाद अस्पताल में मौत हो गई.उस पर पुलिस की रिवॉल्वर छीनने का आरोप है. लेकिन उसकी मां इस बात से साफ इनकार कर रही है. अक्षय की मां का कहना है कि ये बात एकदम गलत है. वह ऐसा नहीं कर सकता. मां का आरोप है कि उसके बेटे को पुलिस ने मारा है. तब तक न्याय नहीं मिलेगा, वह बेटे का शव नहीं लेगी. अक्षय की मां ने कहा कि उसकी जब बात हुई थी तो उसने कहा था कि मम्मी मुझे कब छुड़ाकर लेकर जाओगी. उसने किसी से भी डर की कोई बात नहीं कही थी. अक्षय की मां ने कहा कि पुलिस ने उनको बोला था कि तुम्हारे बेटे ने बहुत बड़ा काम किया है, उसके साथ दो-तीन लोगों को लेकर आना पड़ता है. अक्षय की मां का आरोप है कि पुलिस ने उनके बेटे को बहुत मारा था.
The mother of the Badlapur sexual assault case accused Akshay Shinde, who was shot dead by police on Monday evening, has refuted the claims made by the Maharashtra Police about the sequence of events that led to his death and said that he was killed as part of a “big conspiracy”. Alka Shinde said, “Akshay Shinde’s murder was a planned conspiracy. The police have killed my child. The school management must also be probed along with the police. We will not accept Akshay’s body until there is an investigation and the culprits are punished.” Alka Shinde further added that Akshay told him, during a meeting, that he was being beaten up by police in custody.