Badlapur Encounter: दिल्ली, 24 सितंबर, एएनआई: केंद्रीय मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (republican party of india) के प्रमुख रामदास अठावले (ramdas athawale) ने कहा कि “4 साल की बच्चियों पर अत्याचार करने वाला जो आरोपी था, उसके लिए सभी लोग मांग कर रहे थे कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए…लेकिन पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वो पुलिस का पिस्टल छीनकर, वो पुलिस पर हमला करने की कोशिश कर रहा था….इसीलिए पुलिस ने उसके ऊपर गोली चलाई और एनकांउटर हुआ।” और क्या कुछ कहा, सुनिए…